गोंडा।
अपने जीजा की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर रक्षाबंधन के दिन दो सगी बहनों ने एक दूसरे का हाथ रस्सी से आपस मे बांधा और नदी में छलांग लगा दी। लगभग 7 घण्टों की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद हुए। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के तामापार गांव का है। यहां रहने वाले सुरेश के मुताबिक उनकी बड़ी बेटी अनीता की शादी पचपुती जगतापुर कोल्हारगांव के रहने वाले अशोक कुमार के साथ हुई थी। दामाद होने के चलते अशोक कुमार का उसके घर आना जाना था। इसी दौरान उसने दोनों सालियों का कुछ फोटो और वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर उनकी बेटियों को ब्लैकमेल कर रहा था। जीजा की ब्लैकमेलिंग से उसकी दोनों बेटियां परेशान थी।

सुरेश ने बताया कि सोमवार की सुबह दोनों पांच बजे घर से निकली थी। घर से निकलते समय बेटियों ने कहा कि मैं घर से जा रही हूं। आप लोगों से मैं कभी नहीं मिलूंगी क्योंकि जीजा ने मुझे भद्दी भद्दी गाली दी है और कहीं न होने देने की धमकी दी है। तथा फेसबुक पर विडियो वायरल करने की धमकी दी है।
सुरेश ने बताया कि बेटियां घर से निकली तो वह भी उनके पीछे-पीछे दौड़े लेकिन तब तक दोनों आगे निकल गयी और गांव के थोड़ी दूर स्थित बिसुही नदी में छलांग लगा दी। सुरेश ने बेटियों की मौत के लिए अपने दामाद अशोक कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि सुनीता (19) व पुनीता (17 ) का शव बरामद कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।