वतन केसरी डेस्क।
Rickshawala make 3000 girlfriends :- आजकल सोशल मीडिया का दौर है,लिहाजा तथ्यों को छिपा कर फर्जी एकाउंट और पोस्ट से ठगी के धंधे भी खूब आम हैं। लड़के अपनी पहचान बदलकर लड़कियों से या फिर लड़कों से ही दोस्ती कर रहे हैं और प्रैंक कर रहे हैं , तो कुछ लोग अपनी असल शक्ल सूरत और पहचान आदि छिपाकर दोस्ती के मजे लूट रहे हैं। लेकिन बरेली के एक रिक्शेवाले ने तो ऐसे तमाम भ्रामक लोगों को बहुत पीछे छोड़ दिया और एक फर्जी अकॉउंट बनाकर 3000 लड़कियों से दोस्ती कर डाली। यही नहीं 16 तो उसकी ऐसी गर्लफैंड बन गईं , जो उससे फोन पर बातचीत करने लगीं।
दरअसल, कुछ समय पहले इंस्टाग्राम अकाउंट @dr_sudheer_gurjar पर वीडियो पोस्ट किया गया है, जो एक पुरानी पेपर कटिंग का है,जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है।
जिसके अनुसार मामला उत्तरप्रदेश के बरेली का है। साल 2019 में एक रिक्शेवाले ने सोशल मीडिया पर खुद को सरकारी अधिकारी बताया और 3000 लड़कियों से दोस्ती कर ली। उसके बाद वो उनमें 16 से बातें करने लगा और उन्हें अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड बना लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस शख्स का नाम जावेद है जो उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। उस वक्त वो 52 साल का था और रिक्शा चलाता था। पर उसने फेसबुक पर अकाउंट बनाया और खुद को आईपीएस ऑफिसर नूरूल हसन बताने लगा। इसके बाद उसने 3 हजार लड़कियों से दोस्ती कर ली और उनमें से कई को अपने जाल में फंसा लिया।
अब लोग कर रहे ट्रोल:
अब जब मामला एक बार फिर सुर्खियों में है ,तो लोग भी जमकर मजके ले रहे हैं। कोई नया रिक्शा खरीदने की बात कर रहा है , तो कोई जावेद से ट्रेनिंग लेने की बात। बहरहाल , वतन केसरी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।