नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में एक मर्सिडिज़ कार चालक ने एक साईकल सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साउथ ईस्ट दिल्ली के आश्रम इलाके में हुई इस दुर्घटना की असली वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिससे ये पता चलता है कि गाड़ी की रफ़तार कितनी तेज़ होगी।
हादसे का तुरंत बाद ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की तफ़्तीश शुरु कर दी है और सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश करने में जुट गई है। फिलहाल विस्तृत जानकारी अभी प्रतिक्षा में हैं।
कल्याणपुरी में भी हुई थी दुर्घटना :
आपको बता दें कि इससे पहले भी रजधानी के कल्याणपुरी इलाके में एक सड़क दुर्घटना हो गई थी। दअरसल एक तेज़ रफतार कार ने लगभग कई लोगों को कुचल दिया था जिसमें लगभग 10 लोग घायल हो गये थे जिसके बाद उन्हे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राहगीरों को टक्कर मारने के बाद आरोपी कार ड्राईवर मौके से भागने की फिराक में था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया था और फिर जमकर पीटा।