गाज़ियाबाद।
Namo train from Gaziyabad to Merut:- दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर मेरठ के बीच की दूरियां आज से कम हो गईं हैं। देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन नमो भारत रविवार से मेरठ में भी दौड़ने लगी। इसके बाद घंटों का सफर अब मिनटों का हो जाएगा। हालांकि समय की इस बचत के लिए लोगों को जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
दरअसल नामे भारत ट्रेन आज से मेरठ और एनसीआर के गाजियाबाद तक के लिए शुरू हो गई है। पहली शुरुआत गाजियाबाद स्थित सहिबाबाद स्टेशन और मेरठ साउथ स्टेशन के बीच हुई है। देश की सबसे तेज ट्रेन नमो भारत 42 किलोमीटर की इस दूरी को सिर्फ 25 मिनट में तय करेगी। मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच यह ट्रेन मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादनगर, दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में की थी, लेकिन उस समय ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक के लिए ही शुरू हुआ था। उसके बाद इस साल मार्च में नमो भारत ट्रेन का परिचालन दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ तक के लिए शुरू किया गया था। अब आज से ट्रेन का परिचालन मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ तक बढ़ाया जा रहा है। यह ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन तक जाएगी, जिसकी शुरुआत अगले साल होने की उम्मीद है।
ये आएगा खर्च:
मेरठ साउथ से साहिबाबाद स्टेशन तक के लिए नमो भारत ट्रेन का किराया 110 रुपये से शुरू हो रहा है। सामान्य श्रेणी के लिए किराया 110 रुपये रखा गया है, जबकि प्रीमियम क्लास में सफर करने के लिए 220 रुपये खर्च करने होंगे। दो सबसे नजदीकी स्टेशन के लिए सामान्य किराया 30 रुपये और प्रीमियम किराया 60 रुपये है।