प्रतापगढ़।
देशभक्ति गीत की धुन अगर कानों में पड़ जाए तो हर कोई झूमने और थिरकने लगता है। ऐसा ही नजारा प्रतापगढ़ जिले के एक थाने पर देखने को मिला। जहां एक दरोगा ने देशभक्ति के गीत पर जमकर डांस किया और लोगों का दिल जीत लिया। जिले के सांगीपुर थाने में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के बाद दरोगा सचिन पटेल ने अपने डांस से देश भक्ति का जज्बा पेश किया।
गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब सांगीपुर थाने में कार्यक्रम के दौरान साउंड सिस्टम में देशभक्ति गाने बज रहे थे तो उस वक्त वह खुद को रोक नहीं पाए। इसके बाद दारोगा ने देशभक्ति गीत *”तेरे दर पर हम सब तेरे पहरेदार खड़े हैं”* पर जमकर डांस किया।