Tuesday, April 8, 2025
Home Breaking-News अरे वाह! अब रेलवे EMI पर करा रहा है इन तीर्थस्थलों के दर्शन

अरे वाह! अब रेलवे EMI पर करा रहा है इन तीर्थस्थलों के दर्शन

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

Now Railways is offering darshan of these pilgrimage places on EMI :- वैसे तो भारतीय रेलवे देश भर के तीर्थ स्थानों के लिए विशेष गाड़ियां संचालित करती है। लेकिन कई यात्री इन सुविधाओं का लाभ विभिन्न कारणों से नहीं उठा पाते। लेकिन अब इन यात्राओं के लिए आर्थिक तंगी भी आड़े नहीं आएगी,क्योंकि अब रेलवे EMI पर यात्रा करने की स्कीम लाया है।

 इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने जा रहा है। IRCTC ने गंगासागर, काली माता मंदिर, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन को टूर पैकेज लांच किया है। जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।

ये है टूर पैकेज:

यह टूर पैकेज 9 रात और 10 दिन का होगा, जो 14 सितंबर 2024 से शुरू होगी और 23 सितंबर 2024 तक रहेगा। इस टूर पैकेज में बुकिंग कराने पर भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में आगरा कैंट स्टेशन, ग्वालियर स्टेशन, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी, उरई स्टेशन, कानपुर स्टेशन, लखनऊ स्टेशन, अयोध्या कैंट, वाराणसी से यात्री सवार हो सकेंगे। टूर पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज है। इस टूर पैकेज में ईएमआई से यात्रा करने का भी ऑप्शन है। महज 873 रुपये की मासिक ईएमआई पर यात्रा की सुविधा है।

इन तीर्थों के होंगे दर्शन:

 IRCTC के टूर पैकेज में वैद्यनाथ मंदिर जसडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, रामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी, अयोध्या के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे।

टूर पैकेज में सुविधाएं: 

IRCTC के टूर पैकेज में 2 एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास में सफर की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सफर में नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन और नॉन एसी व एसी बसों में स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी है।

इकोनामी क्लास (स्लीपर क्लास): 

स्लीपर क्लास में एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 18000 रुपये है। प्रति बच्चा पांच से 11 साल तक का पैकेज 16850 रुपये है। इसमें स्लीपर क्लास में ट्रेन यात्रा, नॉन एसी होटल में ठहरना, नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

स्टैंडर्ड क्लास: 

3 एसी क्लास एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 29650 रुपये हैं। प्रति बच्चा (पांच से 11 साल तक) का पैकेज 28350 रुपये है। इसमें 3 एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहरना, नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

कम्फर्ट क्लास: 

2 एसी क्लास एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 38350 रुपये हैं। प्रति बच्चा (पांच से 11 साल तक) का पैकेज 37300 रुपये है। इसमें 2 एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहरना, एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही इस पैकेज में यात्रा करने वालों को एलटीसी एवं ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी। महज 873 रुपये की मासिक ईएमआई की सुविधा IRCTC पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ले सकते हैं।

बुकिंग के लिए कहां करें संपर्क

लखनऊ-8708785824/9506890926/8287930913

कानपुर-8595924298/8287930926

आगरा-8595924325/9766155822/8287930916

ग्वालियर-8595924299

झांसी-8595924291/8595924300

मथुरा-8171606123

वाराणसी – 8595924274/8287930937

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups