सहारनपुर।
एक स्मैक तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। मारपीट , धक्कामुक्की के बीच कुछ औरतों ने पुलिस की आंख में लाल मिर्च झोंक दी और स्मैक तस्कर को छुड़ा कर वहां से भगा दिया। घटना में दरोगा सहित 6 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।
मामला सहारनपुर के थाना नकुड़ पुलिस घाटमपुर गांव का है । जहां पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को पकड़ने के लिए दबिश दी और अंबेहटा चौकी प्रभारी नरेंद्र भड़ाना ने NDPS के मामले में फरार चल रहे जावेद उर्फ टीकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम तस्कर को थाने ले जाने के लिए चली तो उसके परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। जावेद के परिजनों ने पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। हमले में महिला दारोगा समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए। आनन फानन में कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि घटना में ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर वर्दी तक फाड़ दी। पुलिस ने मामले में 56 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। ग्रामीणों के इस हमले में सब इंस्पेक्टर अंजू सिंह, महिला कान्स्टेबल राधा, हेड कॉन्स्टेबल मतीन अहमद, कान्स्टेबल राहुल राणा, लोकेश तोमर और विवेक धामा घायल हुए हैं।