Monday, December 23, 2024
Home Breaking-News अनोखी शादी- भांजी ने भर दिया मामी की मांग में सिंदूर, कर ली शादी

अनोखी शादी- भांजी ने भर दिया मामी की मांग में सिंदूर, कर ली शादी

by Watan Kesari
0 comment

बिहार।

Unique marriage – Niece filled aunt’s demand with vermilion, got married :- बिहार के गोपालगंज जिले से एक अजीबोगरीब शादी सोमवार को चर्चा में रही, जब एक लड़की की मामी ने ही उसकी मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि दोनों का पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।  

मामला कुचायकोट के बेलवा गांव का है। यहां  की शोभा कुमारी ने अपनी ही भांजी सुमन कुमारी के साथ सोमवार को पूरे रस्म-ओ-रिवाज के साथ शादी कर ली। इस दौरान मामी शोभा कुमारी ने बताया कि उनका अपनी ही भांजी के साथ पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करती हैं। इसके बाद उन लोगों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया।

दोनों ने पूरे रीति रिवाज से शादी करने के लिए सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास दुर्गा मंदिर में पहुंची। यहां पर उन्होंने एक दूसरे को वर माला पहनाई। भांजी ने मामी की मांग में सिंदूर भरा और फिर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इस दौरान इस अनोखी शादी को देखने के लिए मंदिर में लोगों की भीड़ लगी रही। 

मामी शोभा कुमारी ने बताया कि वह अपनी भांजी सुमन के साथ जिंदगी भर साथ रहेंगी. उन्होंने कहा कि दोनों लोगों ने अपनी मर्जी से शादी की है। किसी के दबाव में नहीं की है। वहीं भांजी सुमन ने भी कहा कि उसकी मामी कभी उसका साथ नहीं छोड़ेंगी। दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी भर देंगे। उन्हें अलग नहीं कर सकता। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups