नई दिल्ली।
Mayor’s emergency meeting on submerged Delhi, leave of employees canceled :- राजधानी दिल्ली में बरसात के कारण जल भराव की समस्याओं से निबटने के लिए नगर निगम की मेयर डॉ शैल ओबरॉय द्वारा सभी 12 जोन उपायुक्तों संग बैठक कर एक विशेष चर्चा की गई। डॉ मेयर ओबरॉय ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए है कि जल भराव संकट और प्रदूषण का स्थर तेजी बढ़ता नजर आ रहा है, जिसका ख़ामियाजा क्षेत्र को भुगतान पड़ रहा है, साथ बरसात के मौसम में जल भराव की समस्याए लगातार उत्पन्न होती जा रही है। इन समस्याओं को जल्द-जल्द छुटकारा पाने के लिए वार्डों का सर्वे किया जाए, साथ ही निगम अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर हर समय वार्डों में तैनात किए जाए, ताकि वार्डों में जल भराव की समस्या उत्पन्न होने से पहले ही समाधान कर लिया जाए और समय-समय पर सफाई कर्मचारियों द्वारा नाले, नालियों, सीवरों की साफ-सफाई कराई जाए, ताकि जल भराव संकट ना पैदा हो सकें।
मेयर डॉ ओबरॉय के निर्देश अनुसार शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री द्वारा सभी वार्डों का सर्वे कर कार्यवाई की गई। उपायुक्त कर्नल अत्री ने सभी निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी है कि वार्ड में किसी तरह की कोई लापरवाही ना बरती जाए, अन्यथा लापरवाही बरतने पर विभाग द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों पर कार्यवाई की जाएगी।
नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री ने बताया कि मुस्तफाबाद इलाके में एक बहुत बड़े खाली प्लॉट
पर क़ब्ज़ा गैरकानूनी तरीके से वाहनों को खड़ा प्रदूषण फैलाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर प्लॉट का निरीक्षण किया गया, तो खाली प्लॉट में बड़े ट्रक, छोटे ट्रक खड़े कर लोडिंग का कार्य चल रहा था, जिसके चलते प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता नजर आया, साथ ही निगम अधिकारियों द्वारा वाहनों को जप्त प्रदूषण फैलाने को लेकर कार्यवाई की गई।
जोन उपायुक्त कर्नल अत्री ने बताया कि डीपीसीसी के नेतृत्व में एसडीएम यमुना विहार, विद्युत विभाग, दिल्ली पुलिस और सहायक आयुक्त अरूण कुमार, प्रशासन अधिकारी मोहन कुमार मिश्रा द्वारा प्रदूषण से संबंधित कामों को रोकने के लिए कार्यवाई की गई, साथ ही अवैध पर्किंगों पर शिकंजा कसने के लिए आरपी सेल निगम मुख्यालय को शिकायत देकर कार्यवाई की माँग की गई है।