फिरोजाबाद।
शराब पीने के बाद अपने भाइयों संग मिलकर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हैवानियत को अंजाम दिया कि सुनने वालों के रौंगटे ही खड़े हो गए। पहले सब ने मिलकर उसकी खूब पिटाई की और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में बेलन डाल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में उसके पेट से बेलन निकला ।
मामला फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र के अकलपुर गांव का है। पुलिस ने बताया कि गांव में 28 वर्षीय रेशमा का शव बीते मंगलवार को चारपाई पर पड़ा मिला था। शरीर पर चोट के निशान थे। वहीं, महिला का पति सुरजीत मौके से फरार था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान थे। जांच में सामने आया कि नशे के आदी पति ने उसे रस्सी से बांधकर कई जगह दांतों से काटा था। बेरहमी की इंतहा पार कर दी गई। इसके साथ भाइयों के साथ मिलकर महिला के प्राइवेट पार्ट में बेलन तक डाला गया, जो पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने पेट से बाहर निकला।
पुलिस की छानबीन में सामने आया था कि नशे में धुत पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी। भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को ऐसी मौत दी।
फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला के पति सुरजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। जबकि प्रशांत और संदीप फरार थे। थाना मटसेना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि इस घटना में फरार आरोपी संदीप जो कि मृतका का देवर है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।