करोडों के कर्जे से थे परेशान
सहारनपुर।
सहारनपुर में सोमवार को सर्राफ कारोबारी और उसकी पत्नी ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों पति-पत्नी ने गंग नहर के पास खड़े होकर एक सेल्फी ली और गंग नहर में छलांग लगा दी। दोनों सुसाइड करने से पहले एक ऑडियो भी सामने आया हैँ जिसमे सौरभ बब्बर बोला रहा हैँ की “गोलू ये सबको दिखा देना और हम हरिद्वार में हैँ और अब जा रहें हैँ दुनियां छोड़कर” इन्ही शब्दों के बाद दोनों पति पत्नी ने मौत को गले लगा लिया। सौरव बब्बर और उसकी पत्नी नई बाइक से हरिद्वार पहुंचे थे और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मौत की छलांग लगा दी।
ज्वेलर्स की दुकान चलाता था सौरभ:
सहारनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र किशनपुरा निवासी सौरभ बब्बर की मोहल्ले में ही श्री साई ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रविवार की रात सौरभ बब्बर पत्नी मोना बब्बर के साथ हरिद्वार गए थे। सोमवार को उनका शव हरिद्वार में हर की पेड़ी पर मिला है। पत्नी लापता है। दोनों बहादरा बाद गंग नहर में कूदे हैं। सौरभ ने हाल ही में बाइक खरीदी थी। सौरभ के यहां कमेटी डलती थी। करोड़ों रुपए लोगों के थे।
मरने से पहले लिखा गया सुसाइड नोट:

मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जो उसने अपने कई रिश्तेदारों को भी भेजा है। जिसमें कहा है कि
मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता अब नहीं बचा। अंत में मैं और मेरी धर्म पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। प्रॉपर्टी, दुकान और हमारा किशनपुरा वाला मकान मेरे दोनों बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के घर रहेंगे। इनका जीवन अब हम पती-पत्नी उनके हवाले करके जा रहे हैं। बच्चे हमारे वहीं रहेंगे, हमें किसी और पर भरोसा नहीं है। हमने लेनदारों को अधाधुंध ब्याज दिया है। हम अब और नहीं दे पा रहे हैं। हम जहां सुसाइड करेंगे। उस जगह जाकर वहां की फोटो हम वॉट्सऐप पर शेयर कर देंगे।
किशनपुरा के साई ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर का शव हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मिला है हालाकि उसकी पत्नी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। साथ ही एक सुसाइड नोट भी सामने आया है जिसमें मृतक ने अपने आपको कर्ज की दल दल में डूबा हुआ बताते हुए सुसाइड करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार सौरभ बब्बर अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से लापता थे।
सौरभ बब्बर भी सहारनपुर में गोल्ड कमेटी से जाने जाते है। और सौरभ बब्बर के ऊपर करीब 10 करोड़ से ऊपर का क़र्ज़ हो चुका था जिसको लेकर पति पत्नी आए दिन परेशान रहते थे अब उनकी परेशानी इतनी बढ़ चुकी थी कि उन्होंने आत्माहत्या जैसा कदम उठा लिया।