जहानाबाद।
सावन के चौथे सोमवार पर बिहार के जहानाबाद स्थित मखदुमपुर प्रखंड स्थित वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ जुटी थी। अचानक देर रात भगदड़ मच गई जिसमें 7 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में 5 महिला और 2 पुरुष बताए जा रहे हैं। हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
मृतकों की पहचान गया जिले के मोर टेकरी की रहनी पूनम देवी, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लडौआ गांव की निशा कुमारी, जल बीघा के नाडोल की सुशीला देवी और नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव की निशा देवी के रूप में हुई है। वहीं, पुरुषों में राजू कुमार और प्यारे पासवान शामिल हैं, जबकि एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोमवारी के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी। पतला गंगा और गऊघाट के रास्ते बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर पहुंच गए। जिस वजह से मंदिर के पास अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। फिर अचानक लोग इधर-उधर भागने लगे और हादसा हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि कोई व्यवस्था नहीं थी , ऊपर से अफरा तफरी के बीच पुलिस ने भी लाठियां भांजनी शुरू कर दिन और भगदड़ मच गई। लोगों का आरोप है कि मृतकों की संख्या बहुत है फिलहाल इसे छिपाया जा रहा है।
क्या बोले अधिकारी:
जहानाबाद की जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है।’
4-4 लाख मुआवजे का ऐलान:
जहानाबाद हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना जताई है। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही घायलों को समुचित इलाज कराने के लिए भी सीएम ने अधिकारियों को कहा है।