मध्यप्रदेश/कैलारस।
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनुशंसा और प्रयासो से कैलारस सबलगढ़ क्षेत्र की जनता की मांग पर कई अंडर ब्रिजो की स्वीकृति मिली है जिसके लिए भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जनता के साथ लगातार दिल्ली जा जाकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से इन अंडरब्रिज की मांग रखी और इन अंडर ब्रिजो की स्वीकृति सिंधिया ने दिलवाई।
आज आंतरी/कैलारस में मदन विहार कॉलोनी पर ब्रॉड गेज रेलवे के नवीन अंडर ब्रिज का भूमि पूजन भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर मदन विहार, बौद्ध विहार गोड गली, प्रजापति गली के सेकडो लोग मौजूद रहे जिन्होंने भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला का पुष्पहार पहनाकर एवम शाल साफा भेंटकर स्वागत किया और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का ह्रदय से आभार जताया। इस अवसर पर राजेंद्र शुक्ला ने बताया की महाराज साहब की कृपा से आंतरी/कैलारस मैं ब्रॉड गेज रेलवे के नवीन 04 अंडर ब्रिज स्वीकृत हुए हैं जैसे मदन विहार कॉलोनी, गौड़ गली, प्रजापति गली, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने शौर्य गली एवं सबलगढ़ में न्यू पेट्रोल पंप के सामने, पुराने पेट्रोल पंप के सामने, पटवारी गली, 11 मुखी हनुमान जी, दीवान पैलेस के सामने, संता नंबर 5 के सामने कलंगी वाले हनुमान जी, जीन फील्ड तथा टेट्रा बाबरीपुरा पर कुल मिलाकर कैलारस एवं सबलगढ़ में नवीन 18 अंडर ब्रिज स्वीकृत हुए हैं, इन सभी पर बारी-बारी से काम प्रारंभ किया जाने वाला है। शुक्ला ने कहा इन सब अंडर ब्रिजो की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, रेल्वे मंत्री अश्वनी वेश्ण्व, जिलाधीश मुरेना, एसडीएम सबलगढ़, रेल्वे के डिप्टी चीफ इंजीनियर, एवम अधिकारियो का आभार व्यक्त करता हु और आज जो लोगो ने मुझे मन सम्मान दिया हे उनका भी आभार व्यक्त करता हु।
आंतरी मदन विहार अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य प्रारंभ होने के अवसर पर सरपंच राजेंद्र शाक्य, रिटायर्ड एस ई अखिलेश गौर, अनिल शाक्य, विजय शाक्य, विजय गौड़, राम अवतार प्रजापति, रामजीलाल शाक्य, श्यामलाल शाक्य, रामहित, बाबूलाल शाक्य, दर्शन शाक्य, घनश्याम शाक्य, गिर्राज गोयल, संजय शाक्य, छुट्टन जाटव, भगरी जाटव, संजीव जाटव, अशोक शाक्य एवं सैकड़ो रहवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर मदन विहार कॉलोनी के रहवासियों द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।