नई दिल्ली।
तीन दिन बाद स्वतंत्रता दिवस है लिहाजा लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। कहा जा रहा है कि उसके आस पास परिंदा भी पर नहीं मार सकता। एआई तकनीक से निगरानी ,स्नाइपर और न जाने कितने अमूलचूल इंतज़ाम गिनाए जा रहे हैं। यहीं से चंद कदम की दूरी पर एक प्रसिद्ध मंदिर में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला। चोर विधिवत भगवान की मूर्तियों से छत्र, दरबार और गहने चोरी कर ले गए और जो सामान असली सोने या चांदी का नहीं था ,उसे छटनी कर वहीं रकेह गए।

घटना लाल किले के पास दरियागंज के अंसारी रोड पर स्थित श्री राम मंदिर की है। जहां चोर ने लाखों रुपए के चांदी के गहने चोरी कर हुए फरार हो गए। आपको बता दे कि चंद कदमों की दूरी पर यहां पर डीसीपी ऑफिस थाना दरियागंज स्थित है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ।

मंदिर के पदाधिकारी का कहना है कि 15 अगस्त के मौके पर कुछ सामाजिक तत्व माहौल बिगड़ने की कोशिश से इस घटना को अंजाम दिया है फिलहाल इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है ।