नई दिल्ली।
Old office of ‘AAP’ closed, now new address ‘Bungalow Number 1’… :- दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना राउज़ एवेन्यू मुख्यालय खाली कर दिया। आम आदमी पार्टी का नया ठिकाना अब बंगला नंबर 1, पंडित रविशंकर शुक्ला लेन में स्थित है, जो सेंट्रल दिल्ली में कोपरनिकस रोड का हिस्सा है। यह क्षेत्र बाराखंभा रोड और जनपथ मेट्रो समेत मेट्रो स्टेशनों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है, दोनों ही 10 मिनट की पैदल दूरी पर हैं। इसके अलावा, मंडी हाउस और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन भी निकट में ही हैं।
बता दें, जून महीने में सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को मोहलत देते हुए 10 अगस्त तक राउज एवेन्यू परिसर को खाली करने का आदेश दिया था। इससे पहले आप को 15 जून तक परिसर खाली करना था, हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी।
क्या है मामला?
दरअसल, दिल्ली के बंगला नंबर 206 में राउज एवेन्यू में आम आदमी पार्टी का कार्यालय चल रहा था। यह परिसर 2020 में ही दिल्ली हाईकोर्ट को जिला अदालत के विस्तार के लिए आवंटित किया जा चुका है। हालांकि, अबतक यहां आम आदमी पार्टी का कार्यालय स्थित था। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।