नई दिल्ली।
दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में दो लड़कों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद इलाके में कोहराम मच गया है।
पूरा मामला प्रेम नगर थाना इलाके के अग्र नगर का है। मृतकों की पहचान दिव्यांश और मयंक के रूप में हुई है, जिनकी उम्र तकरीबन 16 से 17 साल के करीब बताई जा रही है। दरअसल, प्रेम नगर थाना इलाके के अग्र नगर में एक खाली पड़े मैदान में पानी भरा था। अग्र नगर के कुछ बच्चे खेलते खेलते पानी में चले गए, और पानी में डूबने लगे। पास के बच्चों ने जब इन्हें डूबते देखा तो वो भी उनको बचाने के लिए पानी में चले गए। इस दौरान जिन बच्चों को बचाने गए थे उन्हें तो बचा लिया गया, लेकिन जो बच्चे मदद करने गए थे वो इस हादसे का शिकार हो गए।