गाजियाबाद।
Now call it ‘Haranandipuram’ and not new Ghaziabad. Many important decisions were taken in the board meeting of GDA :- दिल्ली एनसीआर में अपने आशियाने की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा गाजियाबाद में “हरनांदीपुरम” नाम से नई टाउनशिप विकसित की जा रही है।
मेरठ में आयोजित हुई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 165वीं बोर्ड बैठक में नया गाजियाबाद टाउनशिप के प्रस्ताव पर बोर्ड ने मोहर लगा दी। नया टाउनशिप का नाम हरनांदीपुरम प्रस्तावित किया गया है। नई आवासीय योजना हरनांदीपुरम 541 हेक्टेयर की होगी। हरनांदीपुरम एलिवेटेड रोड से महज दो किलोमीटर और आरआरटीएस रैपिड रेल कॉरिडोर से सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर विकसित किया जाएगा।
सस्ती मिलेगी ज़मीन:
प्राधिकरण द्वारा विकसित की जाने वाली हरनांदीपुरम टाउनशिप में जमीन के दाम ₹35000 वर्ग मीटर होने का अनुमान है। जीडीए द्वारा विकसित की जाने वाली इस नई टाउनशिप में साइबर सिटी, मेडिसिटी, स्पोर्ट्स सिटी आदि विकसित की जाएगी।
जल्द शुरू होगा सर्वे:
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स का कहना है कि जीडीए की बोर्ड बैठक में हरनांदीपुरम टाउनशिप पर बोर्ड ने मोहर लगा दी है। जल्द सर्वे शुरू किया जाएगा। सर्वे के माध्यम से एरिया को फाइनलाइज किया जाएगा। आपसी सहमति के माध्यम से जमीन क्रय की जाएगी। शासन को वित्तीय सहयोग के लिए पत्र भेजा जाएगा। 6 महीने में लेआउट फाइनलाइज होने की संभावना है। जिसके बाद हरनांदीपुरम टाउनशिप को लांच किया जाएगा।