Friday, April 4, 2025
Home Breaking-News बांग्लादेश की जेल से भागे 500 से अधिक कैदी, 20 खूंखार आतंकी भी फरार 

बांग्लादेश की जेल से भागे 500 से अधिक कैदी, 20 खूंखार आतंकी भी फरार 

by Watan Kesari
0 comment

वतन केसरी डेस्क।

More than 500 prisoners escaped from Bangladesh jail, 20 dreaded terrorists also escaped :- बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद वहां हालात और भी हिंसक हो गए हैं। आगजनी और टोस्फोड़ के बीच सबसे खतरनाक खबर ये है कि यहां की जेल तोड़ कर 500 से अधिक कैदी फरार हो वे हैं ,जिनमें 20 के करीब खूंखार आतंकी हैं। इस आतंकियों के भाग जाने के बाद से भारत ने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा एलर्ट जारी किया है। 

प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हैं सभी आतंकी:

 जेल तोड़ कर फरार हुए सभी आतंकी प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के सदस्य हैं।  यह आतंकी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिसके चलते भारत में तनाव बढ़ गया है। भारत सरकार ने आदेश दिया है कि बीएसएफ सभी सीमाओं पर निगरानी रखे. इस बीच सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।

हालात बेहद डरावने:

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, जेसोर में, अज्ञात आगजनी करने वालों ने एक आवासीय होटल में आग लगा दी, जिसमें कम से कम आठ लोग जलकर मर गए और 84 दूसरे जख्मी हुए हैं। खुलना में कोयरा उपजिला परिषद के अध्यक्ष और उपजिला अवामी लीग के अध्यक्ष जीएम मोहसिन रजा समेत तीन लोगों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। इसके अलावा नौगांव में उपद्रवियों के एक समूह ने खाद्य मंत्री साधन चंद्र मजूमदार के आवास में तोड़फोड़ की और उपद्रवियों ने सांसद मशरफे बिन मुर्तजा के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। वहीं, हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास समेत कई सरकारी तफ्तरों पर कब्जा कर लिया, उसके बाद यहां से भीड़ ने एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, कुर्सियां, टेबल और कंप्यूटर समेत कई सामानों को लूट लिया। 

अंतरिम सरकार बनाने की मिली मंजूरी:

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार का प्रस्ताव रखा है, ताकि बांग्लादेश की मौजूदा चुनौती का समाधान किया जा सके। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार रात देश चलाने के लिए एक अंतरिम सरकार बनाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups