नई दिल्ली।
आउटर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ की टीम एक फ्लैट पर छापा मारकर वहां से सट्टा संचालक अंकित गोयल सहित 14 लोगो को गिरफ्तार किया।
जिनके पास से पुलिस ने 2 करोड़ 21 लाख रुपये बरामद किये। आउटर डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा का कहना है कि आउटर डिस्ट्रिक्ट के अंकित गोयल नाम का बुक्की 2020 से मैंच पर सट्टा लगवाया करता था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। और जो लोग गिरफ्तार किये गये है। वह सभी सट्टे के अड्डे पर पैसे लेने के लिए आये हुए थे।

आउटर डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा ने बताया की एक फ्लैट पर मैंच की बुक चावाई जा रही थी। छापेमारी के दौरान इनके पास से दो बड़ी मशीन बरामद की है जो मैंच पर सट्टा लगवाने के काम मे आती है। पुलिस का कहना है की नोट गिनने वाली दो मशीन बरामद की गई है। इनके पास से 2 करोड़ 21 लाख रुपये केश बरामद किये गये है। और 14 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जो सभी लोग सट्टा खेलते है।
फिलहाल पुलिस इस सट्टा रैकेट से जुड़े और लोगो की तलाश मे जुटी है जो मेंच पर सट्टा खिलवाने का काम करते है।