नई दिल्ली।
Slogans of “Pakistan Zindabad, Pakistan Long Live” written on a house in Delhi, intelligence agencies alert :- स्वतंत्रता दिवस से पहले जहां दिल्ली पुलिस से लेकर तमाम खुफिया एजेंसी अलर्ट हैं,वहीं दिल्ली के घर में पाकिस्तान समर्थन में नारे लिखे पाए जाने से हड़कम्प मच गया है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने छानबीन शुरू कर दी है।
मामला रोहिणी के पास अवंतिका के सी ब्लॉक इलाके का है। जहां एक घर में ‘पाकिस्तान लॉन्ग लिव और पाकिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लिख रखे हैं। यही नहीं उसने पाकिस्तान प्रेम के और भी विवादित नारे लिख रखे थे। नारा देखने के बाद आसपास के लोगों ने जब उसे ऐसा करने से रोकना चाहा, तो वह सबसे झगड़ा करने लगा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल से पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है और उसके घरवालों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। आसपास के लोगों का भी बयान लिया गया है।
मामले को लेकर हड़कंप मचने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपने भाई की मौत के बाद से मानसिक रूप से बीमार है।
घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर हालत शांत हैं। नारे मिटा दिए गए हैं. वहीं, 15 अगस्त के नजदीक होने के कारण सभी खुफिया एजेंसी एक्टिव हो गई है। साथ ही पुलिस आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया? कहीं उसने ऐसा किसी के दबाव में तो नहीं किया? इसके अलावा उसके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।