Friday, April 4, 2025
Home Breaking-News बारूद के ढेर पर बांग्ला देश- शेख़ हसीना फरार,सेना के हाथ में सरकार

बारूद के ढेर पर बांग्ला देश- शेख़ हसीना फरार,सेना के हाथ में सरकार

by Watan Kesari
0 comment

वतन केसरी डेस्क । 

political crisis in bangladesh :- भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्ला देश में तख्तापलट हो गया है। प्रदर्शनकारी सड़कों से लेकर पीएम हाउस तक काबिज हो चुके हैं। तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि ये मुल्क अब बारूद के ढेर पर बैठा है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया। देश छोड़ते समय हसीना के साथ उनकी बहन शेख रेहाना भी थीं। हसीना का एयरक्राफ्ट सोमवार शाम को यूपी के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर उतरा।  एयरबेस पर वायु सेना के अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया।

ढाका में हुई भारी हिंसा:

 रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने ढाका में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति भी तोड़ दी। वहीं, कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना के सरकारी आवास को लूटते हुए दिख रहे हैं। कुछ प्रदर्शनकारियों को आवास से कुर्सियां और सोफा जैसी दिखने वाली चीज ले जाते हुए देखा जा सकता है। तो कुछ लोग घर का अन्य सामान ले जाते दिखाई दे रहे हैं। 

ये सब हुआ आग के हवाले:

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने ढाका में अवामी लीग के केंद्रीय कार्यालय ,धनमंडी स्थित बंगबंधु भवन , शेख मुजीबुर रहमान मेमोरियल म्यूजियम और बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन के आधिकारिक आवास पर हमला कर आगजनी की और साथ ही बड़े पैमाने पर लूटपाट की गई है। 

सेना के हाथ मे सरकार की कमान:

पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश में आर्मी अंतरिम सरकार बनाएगी। उन्होंने अपील की है कि लोग कानून का पालन करें।  सेना प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री हसीना ने इस्तीफा दे दिया है, देश को अंतरिम सरकार चलाएगी। हम देश में शांति बहाल करेंगे। हम नागरिकों से हिंसा रोकने का अनुरोध करते हैं। हम पिछले कुछ हफ्तों में हुई सभी हत्याओं की जांच करेंगे। सेना प्रमुख ने नागरिकों से शांति बहाल करने के लिए समय मांगा। उन्होंने बांग्लादेश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना पर भरोसा रखें, हम सभी हत्याओं की जांच करेंगे और जिम्मेदार लोगों को दंडित करेंगे। सेना प्रमुख ने कहा, “मैंने आदेश दिया है कि सेना और पुलिस किसी भी तरह की गोलीबारी में शामिल नहीं होगी।”

अब तक 300 लोगों की मौत, पूरे देश में कर्फ्यू: 

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। यहां रविवार शाम छह बजे कर्फ्यू लगा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारी आज देशव्यापी कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए ढाका तक लांग मार्च का आयोजन कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups