आगरा।
उत्तरप्रदेश पुलिस के दो इंस्पेक्टर एक दूसरे को दिल दे बैठे। प्रेम कहानी शुरू हुई और बखूबी परवान चढ़ी। भले ही पुरुष इंस्पेक्टर पहले से शादीशुदा था,दोनों छिप छिप के मिलने लगे। प्यार इतना आगे बढ़ गया कि दोनों अलग अलग जनपदों में तैनाती के बावजूद एक दूरे से मिलने लगे। लेकिन इस बार पुरूष इंस्पेक्टर की पत्नी अपने भाई और परिजनों के साथ जस वक़्त महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर पहुंच गई,जब दोनों वहां रंगरेलियां मना रहे थे। उसके बाद जो हुआ , वो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
मामला आगरा के सिटी जोन का है। थाना रकाबगंज के पीछे पुलिस के सरकारी आवास बने हुए हैं। थाना प्रभारी शैली राणा उन्हीं आवासों में से एक में रहती है। शनिवार दोपहर बाद आधा दर्जन से अधिक लोग थाना प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा के मकान पर पहुंच गए। दरवाजा खुलवाया तो कमरे में शैली राणा के साथ पवन कुमार नाम के पुलिस इंस्पेक्टर मिले। लोगों ने दोनों इंस्पेक्टर्स की जमकर पिटाई लगाई। हंगामा और शोर शराबा सुनने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। थाने की पुलिस भी आई , लेकिन दोनों की पिटाई नहीं रुकी। दोनों की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पत्नी ने मारा छापा:
दअरसल, मारपीट करने वाले लोग इंस्पेक्टर पवन कुमार के ससुराली थे। जिनमें उसका बेटा और पत्नी शामिल थी। पत्नी ने बताया कि उसका पति घर से झूठ बोलकर आया था। वह थाना मुजफ्फरनगर में तैनात है। घर से तबादले की बात कह कर प्रयागराज जाने की कहकर आया था और यहां रंगरलियां बना रहा था।
महिला इंस्पेक्टर निलंबित:
एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि पवन कुमार नामक इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात है। वह आगरा में अपनी महिला मित्र इंस्पेक्टर शैली राणा थाना प्रभारी रकाबगंज से मिलने आया था। मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही थाना रकाबगंज की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
नोएडा से शुरू हुई थी प्रेम कहानी:
चर्चा है कि इन दोनों की प्रेम कहानी उस वक़्त शुरू हुई,जिस वक्त ये नोएडा में तैनात थे। यहां भी विभाग में इनके खूब चर्चे थे। दोनों बाद में दोनों का अलग अलग जनपदों में ट्रांसफर हुआ , तो ये ड्यूटी के बहाने छिप छिप कर मिलने लगे। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के लोग भी इनके किस्से चटकारे लेकर बयां कर रहे हैं।