Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News सपा नेता आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई ,दो भवन सील

सपा नेता आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई ,दो भवन सील

by Watan Kesari
0 comment

रामपुर।

Administration takes major action on SP leader Azam Khan’s Johar University, two buildings sealed :- समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवनों को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह भवन शत्रु संपत्ति पर तैयार किए गए थे। इसे खाली करने के लिए प्रशासन ने एक सप्ताह का समय दिया था। भवनों को खाली करने की मोहलत पूरी होने के बाद प्रशासन ने शनिवार को सीलिंग कार्रवाई की है। शत्रु संपत्ति से जुडे अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ परिसर पहुंचकर कार्रवाई की।  

मिली जानकारी के अनुसार सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में 13.08 हेक्टेयर जमीन शत्रु संपत्ति है। शत्रु संपत्ति विभाग की ओर से जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित जमीन का सीमांकन करने के साथ ही उस पर कब्जा लेने के आदेश प्रशासन को दिए गए थे।

इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने चार दिन तक जौहर यूनिवर्सिटी में जमीन की पैमाइश की और इसे कब्जे में लेने की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान शत्रु संपत्ति के दायरे में जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवन भी आ गए थे।

इनको खाली कराने के लिए प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर सम्पत्ति पर चस्पा किया गया था।  25 जुलाई को जारी किए गए नोटिस की अवधि बृहस्पतिवार को पूरी हो गई।

क्या कहते हैं अधिकारी?

एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने बताया कि जौहर विवि में स्थित शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेने के आदेश दिए गए थे। इस आदेश के बाद जमीन को कब्जे में लिया गया है, लेकिन जो दो भवन दायरे में आए थे उनको खाली कराने का नोटिस दिया गया था। उसकी अवधि पूरी हो जाने पर शनिवार को इस पर भी कब्जा लेकर इन दोनों भवनों की सीलिंग की कार्रवाई की है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups