अमरोहा।
बुनियादी शिक्षा की बदहाली का एक उदाहरण अमरोहा के गांव लुहारी खादर में देखने को मिला। जहां बारिश का पानी संविलियन विद्यालय के परिसर में घुस गया। इससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो गई। इसके बाद शिक्षकों ने बच्चों को रास्ते पर बैठाकर कर ही क्लास शुरू कर दी। यह देखकर ग्रामीण जमा हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची ग्राम पंचायत की टीम ने स्कूल परिसर से पानी को बाहर निकलवाया। तब जाकर समस्या का समाधान हो सका।
बुधवार की रात हुई तेज बरसात के कारण गांव लुहारी खादर के संविलियन विद्यालय के रास्ते व परिसर में पानी भर गया। बृहस्पतिवार की सुबह जब शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचे तो विद्यालय में पानी भरा हुआ था। बच्चे भी पहुंच चुके थे। लिहाजा शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालय के बाहर रास्ते पर बैठाकर ही पढ़ाना शुरू कर दिया। मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से परेशानी बनी हुई है। कई घरों की दीवारों से पानी लगा हुआ है।
सूचना मिलने पर ब्लॉक से एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत सेक्रेटरी पहुंच गए। उन्होंने इंजन व पाइपलाइन लगाकर स्कूल के परिसर से पानी को बाहर निकलवाया। इसके बाद बच्चे स्कूल के अंदर जा सके। एसडीएम सुनीता सिंह का कहना है कि बारिश का पानी स्कूल में भर जाने की वजह से परेशानी हुई है। जल्द ही समस्या का स्थाई समाधान कराया जाएगा।