कानपुर।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के मनकापुर संदलपुर निवासी गुरुचरन का बीते शुक्रवार को खेत पर संदिग्ध हालत में शव मिला था सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस को हत्या की आशंका हुई तो तफ्तीश तेज़ हुई। उधर मृतक के भाई राजकुमार ने तहरीर देते हुए अपनी भाभी यानी कि मृतक की पत्नी पूजा सहित जारिहा निवासी शिवम पाल, मनकापुर निवासी गुलाब संखवार, फरीदपुर निटर्रा निवासी विष्णु पर हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया था।
मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा करने में जुट गई । इसी बीच झींझक रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू की । जिसमें मृतक की पत्नी पूजा ने बताया कि मेरा पति गुरु चरण शराब का आदी था । जो मेरे साथ आए दिन मारपीट करता था उसने बताया की इसी बीच वो गुलाब, विष्णु व शिवम के संपर्क में आ गई थी और महिला ने गुलाब से अपना दुखड़ा साझा किया। फिर उसको एक रास्ता नज़र आया जिससे उसको रोज़ रोज़ इन तकलीफों से छुटकारा मिल जाए ।
उसने अपने प्रेमी से कहा मेरे पति को रास्ते से हटा दो। फिर लिखी गई रिश्तों को शर्मसार करने वाली हत्या की साजिश और खौफनाक कहानी महिला के तीनों आशिकों ने जाल बिछाया। उसके पति को शराब पीने के लिए एक जगह पर बुलाया और खूब शराब पिलाई उसके बाद उसका गला दबाया लेकिन उसकी मौत नहीं हुई । फिर विष्णु और गुलाब ने गमछे से गला घोट का हत्या कर दी और एक्सीडेंट का रूप देने के लिए उसे बाइक समेत रोड के किनारे खेत में फेंक दिया । आरोपियों को लगा परिजन और पुलिस समझेंगे कि नशे में एक्सीडेंट हों गया होगा लेकिन कानून के लंबे हाथों से मुजरिम ज्यादा दिन छुप नहीं पाए पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत उसके तीनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।