मुजफ्फरनगर।
उत्तराखंड की तीर्थनगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त कावड़ियों का मुज़फ्फरनगर मे आगमन लगातार जारी है । मगर इन्ही कावड़ियों के बीच एक मुस्लिम युवक भी कावड़ लेकर अपने चरथावल स्थित प्राचीन महादेव शिव मंदिर पहुंच गया है यह मुस्लिम युवक समीर जनपद शामली के थाना थाना भवन क्षेत्र के गांव कादर गढ़ का रहने वाला है। जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर चल रहे करोड़ों की संख्या में शिव भक्त कावड़ियो के बीच 71 लीटर गंगा जल लेकर आया है ।
अन्य कावड़ियों के साथ समीर जब चरथावल कस्बे में स्थित प्राचीन महादेव शिव मंदिर में पहुंचा तो हर कोई उसे हैरानी से देख रहे थे। मुस्लिम युवक समीर हरिद्वार से कावड़ियों के साथ पैदल 71 लीटर गंगाजल लेकर आया और जैसे ही वह चरथावल स्थित प्राचीन महादेव शिव मंदिर परिसर में पहुंचा तो मंदिर समिति के लोगों के द्वारा समीर का स्वागत किया गया।
जहां समीर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 71 लीटर गंगाजल हरिद्वार से पैदल लेकर आया है और उसकी आस्था थी कि वह हरिद्वार से पवित्र गंगा जलाकर चरथावल कस्बे में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित करेगा उसी को लेकर वह हरिद्वार से 71 लेटर पवित्र गंगाजल लेकर आया है वही जैसे ही मुस्लिम युवक समीर की जानकारी क्षेत्र को लगी तो उसे देखने के लिए लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और सभी ने कहा कि समीर के द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है