प्रतापगढ़।
ऑन लाइन गेम में बाजी हारने पर लाखों रुपए की लूट की फर्जी कहानी पेट्रोल पंप मैनेजर और सेल्समैन ने रच दी । आधी रात तकरीबन बाइक सवार बदमाशों द्वारा दो लाख रुपए की लूट की सूचना पर प्रतापगढ़ पुलिस एक्टिव हुई तो मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ। जिस पर पुलिस ने लाखों रुपए की बरामदगी करते हुए सेल्समैन और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।
प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली इलाके के तकिया मौली स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर ने आधी रात के बाद पुलिस को सूचना दी की उनके पेट्रोल पंप पर आए बाइक सवार पांच बदमशों ने तकरीबन दो लाख रुपए की लूट की है। तमंचे के बल पर आफिस के अन्दर काउंटर से लूट की सूचना पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। मौके पर प्रतापगढ़ के एस पी डॉ अनिल कुमार पहुंच गए। इस दौरान एस पी ने स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस को मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया।
लूट की घटना की सूचना के महज आठ घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो सनसनीखेज मामला सामने आया जहा सेल्स मैन और मैनेजर ने लूट की झूठी कहानी इसलिए रच दी क्योंकि वे ऑन लाइन गेम ड्रीम 11 में एक लाख सैतालिस हजार रुपए हार गए थे। जब उनके पास 2 लाख रुपए से अधिक कैस रात में इकट्ठा हुआ तो लूट की झूठी कहानी बना दी। इस दौरान सीसीटीवी का डीवीआर फेंक दिया और अपना मोबाइल भी तोड़ दिया ताकि फर्जी लूट को सही सिद्ध कर सके।
पुलिस ने इस मामले में जहा मैनेजर राहुल तिवारी और सेल्समैन सचिन मिश्र को गिरफ्तार कर लिया वहीं उनकी निशानदेही पर एक लाख पच्चीस हजार रुपए और फेंका गया डीवीआर और तीन सेल फोन भी बरामद कर लिया। एस पी ने पुलिस टीम को 25 हजार नकद पुरस्कार भी देने की घोषणा की।