चर्चा का विषय बनी 121 फिट लंबे तिरंगे वाली कांवड़ यात्रा
बिजनौर।
कांवड़ मेले में बाबा के भक्ति अलग -अलग तरह की कांवड़ लेकर चल रहे हैं लेकिन इन दिनों 121 फिट लंबे तिरंगे वाली कांवड़ सभी के आकर्षण का केंद्र बनी है। हरिद्वार से इस कांवड़ ने यूपी जनपद बिजनौर में प्रवेश करते ही कांवड़ मार्ग पर भी भोले के भक्ति और दर्शक इस कांवड़ को खूब पसंद कर रहे हैं ये कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है ।
जिला संभल के बहजोई के रहने वाले शिव भक्ति तेजपाल ने बताया की हम ये कांवड़ यात्रा भोले नाथ की कृपा से हर साल लाते हैं इस तिरंगे यात्रा में 45 शिव भक्तों का जत्था मौजूद रहता है । लंम्बी तिरंगा यात्रा में यूपी पुलिस अहम भूमिका रहती है । जब शिव भक्ति इस तिरंगा कांवड़ को लेकर चलते हैं पुलिस टीम हमारे लिए काफी दूर तक रास्ता साफ करती है