बंदायू।
बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले अजुद्दी मौर्य ने अपनी 21 वर्षीय बेटी मीरा की शादी शेर सिंह के बेटे आकाश उर्फ रोनी से लगभग 1 साल पहले दिसौलीगंज गांव में की थी। आकाश उर्फ रोनी गाड़ी चलाने का कार्य करता था। 5 से 6 दिन पहले आकाश उर्फ रोनी अपनी पत्नी मीरा को अपने साथ दिसौलीगंज गांव ले गया था। मीरा के पति ने मीरा की हत्या कर शव थाना बिनावर क्षेत्र के वृंदावन गांव में चरी के खेत में फेंक दिया।
मीरा के पैर बंधे हुए थे और उसके शरीर पर चोटे के निशान थे। उसकी पहचान छुपाने के लिए उसे पर तेजाब भी डाला गया था। ऐसा परिवार वालों का कहना है। मीरा का पति मीरा से वोटर आईडी और आधार कार्ड की मांग कर रहा था। वह लोन लेना चाहता था। फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मीरा के शव को कब्जे में लेकर शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया है।
मायके वालों का कहना है कि मीरा जब लापता थी। वह साथ मीरा को ढूढ रहा था। लेकिन मीरा का शव मिलने के बाद आकाश उर्फ रोनी फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।