सुल्तानपुर।
इन दिनों कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खासी चर्चा में हैं। संसद की कार्रवाई हो या जमीनी लोगों के बीच पहुंच उनसे वार्ता हो, राहुल गांधी लगातार सुर्खियों में हैं और एनडीए सरकार पर हमलावर हैं।
पिछले दिनों राहुल गांधी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नजदीक विधायक नगर चौराहे पर रामचेत मोची की दुकान पर पहुंचकर चप्पल सिली थी। इसके बाद राहुल ने अपने वादे के मुताबिक चप्पल -जूते सिलने के लिए एक आधुनिक मशीन भी भेजी। लिहाजा रामचेत का मशहूर होना भी तय है। लेकिन रामचेत इन दिनों गज़ब की दुविधा से जूझ रहे हैं। 26 जुलाई के बाद मोची रामचेत की तो मानो दुनिया ही बदल गई है। जो लोग सीधे मुंह बात नहीं करते थे , वो भी अब राम जोहार करने लगे हैं । उनकी दुकान पर आजकल ज़बरदस्त भीड़ लगी रहती है।
लोग राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल के लाखों के दाम लगा रहे हैं। रामचेत के पास देश के कोने कोने से लगातार फोन आ रहे हैं । लेकिन रामचेत ने साफ कह दिया है कि वो इस चप्पल को कभी भी और किसी भी दाम पर बेचने को तैयार नहीं हैं। ये चप्पल उनके लिए बेशकीमती है। रामचेत का कहना है कि वो जब तक जिएंगे ,इस चप्पल को फ्रेम कराकर अपनी नज़रों के सामने रखेंगे।