सहारनपुर।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने साथियों के साथ हरियाणा जा रहे दो कांवड़ियों की सहारनपुर में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
ट्रैक्टर-ट्राली से कांवड़ लेकर आ रहे कावड़ियों का दल रास्ता भटक गया था। गूगल लोकेशन के चक्कर में कावड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्राली को रुड़की-पंचकुला नेशनल हाइवे से सरसावा थाना क्षेत्र के अगवानहेड़ा गांव की ओर मोड़ दिया। जहाँ कच्चा रास्ता था। नलकूप की बिजली लाइन से ट्राली में लगा लोहे का पाइप टच हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली पर पर सवार सभी कावड़ियां बच गए लेकिन नीचे पैदल चल रहे दो कांवड़ियों ने जैसे ही ट्राली को छुआ तो ये बुरी तरह झुलस गए और दोनों की मौत हो गई।