गाजियाबाद।
crypto trading fraud :- गाजियाबाद थाना साइबर क्राइम पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से फ्रॉड करते थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है इन तीन लोगों ने 21 राज्यों में ढाई सौ घटनाओं को अंजाम दिया है। इन घटनाओं से इन्होंने 5 करोड रुपए का फ्रॉड किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल, 8 लाख रुपए बरामद किए हैं। इस गैंग का लीडर महज 9वीं पास है।
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक 25 अप्रैल को संजय कटियार से एक करोड़ 37 लाख रुपए की ठगी क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम से हुई थी। इस मामले का मुकदमा थाना साइबर क्राइम पर लिखा गया था। इसी जांच के दौरान पुलिस ने दिल्ली निवासी प्रदीप कुमार और सुमित कुमार के साथ उड़ीसा के आकिफ फरहान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक प्रदीप 9वीं पास है और पहले ई-रिक्शा चलाता था। वहीं सुमित चार्जिंग सेंटर चलता था। जब दोनों की मुलाकात हुई तो सुमित और प्रदीप ने मिलकर बैंक में खाता खुलवाया और क्रिप्टो ट्रेडिंग करने लगे। धीरे-धीरे यह अपने मामले में इतने शातिर हो गए।
इन्होंने 21 राज्यों में साइबर फ्रॉड कर डाला। कई लोगों से इन्होंने करोड़ों रुपए की ठगी की है। अब तक की जांच में सामने आया है कि यह लोग 5 करोड़ की ठगी कर चुके हैं। पुलिस इसे आगे की पूछताछ कर रही है।