प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ में गंवई पंचायत का तुगलकी फरमान फिर से चर्चा में है। हथिगंवा थाना इलाके के इब्राहिमपुर गांव में एक महिला की पिटाई कर उसके बाल काटकर और फिर उसके चेहरे पर कालिख पोतकर उसे पेड़ से बांध दिया गया। गांव में बैठी पंचायत के हुक्म पर ऐसा कृत्य किया गया। तीन बच्चों की मां गांव की महिला का पति रोजगार के सिलसिले में मुंबई में रहता है। महिला का बड़ा बेटा 12 साल का है जब दो बेटियां छोटी हैं।
गांव में चर्चा रहती है कि उसका प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक से है। गांव में इस बात को लेकर पंचायत बुलाई गई जिसने गंवई पंचों ने महिला और उसके कथित प्रेमी के चेहरे पर कालिख पोतने,महिला के बाल काटने और पेड़ से बांधने का ऐलान कर दिया। इस दौरान महिला और उसके प्रेमी की पिटाई भी की गई। महिला के चेहरे पर कालिख पोतकर उसके बाल काटकर पेड़ से बांध दिया गया। इस दौरान किसी तरह प्रेमी युवक भाग निकला।
गांव में सूचना पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। और तनाव के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। हथिगंवा थाना प्रभारी की तरफ से 20 लोगो पर इस मामले में एफ आई आर भी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सख्त एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल महिला के साथ हुई इस घटना से गांव में तनाव है।