प्रतापगढ़।
दुनिया डिजिटल युग में चल रही है लेकिन आज भी अंधविश्वास की जड़ें गहरी हैं। वहीं पढ़े लिखे लोग भी इसके फेर में हैं। प्रतापगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहा गड़े धन को खोदने की जानकारी के लिए गांव के एक बुजुर्ग पर कई बार जानलेवा हमला हुआ। आधी रात दर्जन भर के करीब नकाबपोश बदमाशों ने कुनबे पर हमला बोल दिया और बुजुर्ग व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया । परिवार की ही युवती जब बुजुर्ग को बचाने दौड़ी तो उसका हाथ काट दिया। चर्चा है कि पुलिस भी इस गड़े धन को हासिल करने के प्रयास में थी।
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना इलाके के बोझवा लखीपुर गांव का रहने वाला बुजुर्ग मोहन लाल और उसका परिवार अब बदमाशों के निशाने पर है। वजह बताई जा रही घर के पास , गांव में गड़ा धन। हालाकि इस परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन एहतियातन सीसीटीवी कैमरा भी लगाना पड़ा। दरअसल , मोहन लाल पर गांव के कुछ दबंग गड़े धन की बाबत जानकारी हासिल करना चाहते हैं। बताया जाता है कि अनुभवी और गांव के बुजुर्ग मोहन लाल को शायद ऐसी किवदंतीयो के बारे में जानकारी है कि गड़ा धन कहा है और कैसे उसे प्राप्त किया जा सकता है। इसी को लेकर तकरीबन चार महीने पहले भी मोहन लाल पर बदमाशों ने सोते वक्त हमला बोल दिया था और उसका गला दबाकर मारने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन लोगो ने देखा तो हल्ला गुहार पर उसकी जान बच सकी। उसके बेटा अनिल यादव जो रोजी रोटी के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है और ट्रक ड्राइवर है उसने घर के आस पास सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया ताकि किसी वारदात की सूचना मिल सके।
शनिवार की आधी रात दर्जन भर नकाबपोश बदमाशों ने मोहन लाल पर फिर से हमला बोल दिया और उसे मारने पीटने लगे। विरोध पर बुजुर्ग मोहन लाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसको बचाने जब परिवार की ही रिंकी दौड़ी तो उसका हाथ काट दिया। इस पर हल्ला गुहार मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए तो बदमाश फायरिंग करते भाग निकले। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस दौरान मुंह से गमछा खुलने पर बदमाशों के साथी गांव के ही सूरज गिरी पहचान में आ गया। मामले में हल्का सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध है। सीसीटीवी कैमरा लगाने पर परमिशन की बात कर कैमरा न हटाने पर कार्यवाही की धौंस देने लगे। चर्चा यह भी है कि हल्के में तैनात दो सिपाहियों ने इलाके के एक जेसीबी ड्राइवर पर गड़ा धन खोदने का प्रेशर भी बनाया था!
इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की बात कर रही है। और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की बात कर रही है।