Monday, December 23, 2024
Home Breaking-News बीजेपी के इस विधायक ने सीएम योगी के सामने उठा दिया गौतमबुद्ध नगर का वो मुद्दा, जिससे बड़े नेताओं ने हमेशा रखा किनारा

बीजेपी के इस विधायक ने सीएम योगी के सामने उठा दिया गौतमबुद्ध नगर का वो मुद्दा, जिससे बड़े नेताओं ने हमेशा रखा किनारा

by Watan Kesari
0 comment

MLC विधायक श्रीचंद शर्मा ने सीएम के समक्ष रखा जिले में नई बसावट और कच्ची कॉलोनियों का मसला

लखनऊ।

Shrichand sharma meets CM Yogi:- जहां एक तरफ जीके गौतमबुद्ध नगर के तमाम नेता एयरपोर्ट और अन्य बड़े मुद्दों को उठाकर अपनी पीठ थपथपाते नहीं चूकते। वहीं मेरठ-सहारनपुर मंडल के एमएलसी विधायक (शिक्षक) श्रीचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उन लोगों की आवाज उठाई , जिन्हें बसाकर सिर्फ पैसे वसूले गए और भुला दिया गया। 

जिले में नई बसावट और कच्ची कालोनियों में हमेशा बेघर होने के डर में जीने वाले लोगों के लिए श्रीचंद शर्मा ने सीएम योगी के सामने कई मुख्य बातें रखीं। लखनऊ में सीएम आवास पर मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों की बैठक में श्रीचंद शर्मा ने पत्र के जरिए इन समस्याओं को अवगत कराते हुए आग्रह किया कि जल्द ही इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए। 

ये भी पढ़ें:- एक पेड़ मां के नाम लगाने के बाद बोले एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा- फलदार पेड़ लगाएं लोग।

सीएम को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन:

1- गौतमबुद्धनगर जिले में तीन विकास प्राधिकरण कार्य कर रहे हैं, लगभग पूरा जिला अधिसूचित है। इसमें गाँवों की नई बसावट व कच्ची कालोनियों में विकास प्राधिकरण विकास कार्य करने से बचते हैं, और कोई संस्था वहाँ है नहीं, तो विकास कैसे हो ?

2- प्राधिकरणों के अधिसूचित क्षेत्र में किसान अपनी भूमिधरी जमीन में कोई काम करना चाहे तो उनके नक्से पास कराने की कोई व्यवस्था नहीं है।

3- अधिसूचित क्षेत्र के गरीबों को प्रधानमंत्री व मुखमन्त्री आवास योजना व अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।

4- इस क्षेत्र में एसडीएम कोर्ट से धारा 80 का प्रख्यापन भी नहीं हो पाता हैं।

5- पूरे प्रदेश में आपके निर्देशानुसार घरौनिया बन रही हैं, लेकिन इस क्षेत्र में घरौनी भी नहीं बन सकती।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups