नई दिल्ली।
LG again increases Kejriwal’s tension by allowing another CBI investigation :- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लोक निर्माण विभाग के चार इंजीनियरों के खिलाफ सतर्कता विभाग द्वारा दर्ज मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुमति दी है। चर्चा है कि इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी रिश्तेदार भी शामिल है, जिनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच अब सीबीआई करेगी।
नाले के निर्माण में बने थे बोगस बिल:
दरअसल मामला वर्ष 2015-16 का है, जो दिल्ली को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 के किनारे बनने वाले नाले के निर्माण से जुड़ा हुआ है। इसमें आरोप लगा था कि एक नाले को बनाने के लिए फर्जी और जाली चालान के आधार पर ठेकेदार को भुगतान किया गया। चर्चा है कि निर्माण कार्य करने वाली जिस निजी कंपनी को ठेका दिया गया था, वह कंपनी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल की है। हालांकि अब वे इस दुनिया में नहीं हैं। तब मामला काफी सुर्खियों में रहा था, लेकिन दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ने इसका खंडन किया था।
ये भी पढ़ें:- बढ़ गई केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, सिसोदिया और के. कविता को भी झटका।
4 के खिलाफ है एफआईआर:
सतर्कता विभाग द्वारा मामले की जांच में ठेकेदार को भुगतान करने में चार इंजीनियरों की संलिप्त पाई गई है। इनमें लोक निर्माण विभाग के एक कार्यकारी अभियंता, एक सहायक अभियंता और दो कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं। उनके खिलाफ वर्ष 2017 में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब सीबीआई इस पूरे मामले की जांच करेगी और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के अलावे भुगतान हासिल करने वाली केजरीवाल के रिश्तेदार की कंपनी भी भूमिका की भी सीबीआई जांच करेगी।