सहारनपुर।
सहारनपुर में तेज बाइक चलाने से दो भाइयों ने रोका तो एक युवक ने अपना गला उस्तरे से काट लिया। युवक घायल अवस्था में बाइक चलाकर घर पहुंचा। अस्पताल में इलाज कराया। घायल युवक ने दोनों भाइयों के खिलाफ थाने में ही तहरीर दी है। पुलिस अब दोनों युवकों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। वहीं दोनों युवकों के पिता ने एसएसपी से मिलकर सीसीटीवी दिया है। जिसमें युवक खुद ही अपना गला काट रहा है। मामला थाना देहात कोतवाली का है।
थाना देहात कोतवाली के मोहल्ला दानिश कॉलोनी में रहने वाले जाकिर और साबिर दोनों भाई हौजरी में काम करते हैं। 23 जुलाई को दोनों भाई दोपहर को खाना खाने के घर आ रहे थे। तभी मोहल्ले से शराब के नशे में लालू नाम का युवक तेज बाइक चलाकर जा रहा था। दोनों भाइयों ने लालू को रोका और उसे तेज बाइक चलाने से मना किया। जिसके बाद लालू की दोनों भाइयों से झड़प हो गई। झड़प के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने लड़ाई छुड़वाई।
जाकिर और साबिर के पिता मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि युवक लालू भीड़ से छुटकर भागा। वो पड़ोस में ही नाई की दुकान में गया और वहां से उस्तरा उठाकर ले आया। युवक ने पहले दोनों भाइयों पर वार करने की कोशिश की। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वो हमला नहीं कर सका। नशे में धुत युवक ने फिर खुद के गले पर उस्तरा रखकर तीन से चार वार किए और अपने को घायल कर दिया। फिर नाई ने उससे उस्तरा छीना। घायल लालू बाइक चलाकर गया। जाते समय जानलेवा हमले में फंसाने की धमकी देकर गया।
मोहम्मद अय्यूब का कहना है कि पुलिस अब उनके दोनों बेटों को परेशान कर रही है। जबकि युवक ने खुद ही उस्तरे से अपने गले पर वार कर घायल किया है। सारी घटना मोहल्ले में एक घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं है। एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है।