Friday, April 4, 2025
Home Breaking-News दिल्ली पुलिस के जाल में फंसा ‘स्पाइडर मैन’, कटा 26 हज़ार का चालान

दिल्ली पुलिस के जाल में फंसा ‘स्पाइडर मैन’, कटा 26 हज़ार का चालान

by POOJA BHARTI
0 comment

नई दिल्ली।

‘Spider Man’ trapped in Delhi Police’s net, challan of Rs 26 thousand issued :- सोशल मीडिया पर जरा सी पहचान पाने के चक्कर मे आजकल लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। सड़क से लेकर सार्वजनिक वाहनों में नाच ,कूद , अश्लील हरकत से ऐसे कोई गुरेज नहीं रखते। ऐसा ही एक रील का दीवाना दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा,जब वो स्पाइडर मैन की पोशाक पहन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था। अब हज़ारों का चालान देख कर स्पाइडर मैन की आंख में जाले पड़ गए। 

दरअसल, दिल्ली के द्वारका इलाके में स्पाइडरमैन की पोशाक पहने युवक स्कॉर्पियो गाड़ी की बोनट पर बैठ कर स्टंट करता नजर आया। लोगों ने खतरनाक स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे तैसे वीडियो पुलिस तक पहुंच गई। वीडियो के संज्ञान में आते ही द्वारका पुलिस हरकत में आई।

आनन फानन में गाड़ी का पता लगाया गया ,तो स्पाइडरमैन बने युवक की पहचान नजफगढ निवासी 20 वर्षीय आदित्य के तौर पर हुई,जबकि स्कॉर्पियो चला रहा युवक 19 साल का गौरव सिंह महावीर एंक्लेव का रहने वाला है। गाड़ी का पता लगने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक और चालक का खतरनाक ड्राइविंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना गाड़ी चलाने और सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए 26 हजार रुपये का चालान काटा है। 

पहले भी पकड़ा जा चुका है ये स्पाइडर मैन:

बता दें कि आदित्य पर अप्रैल महीने में भी भारी भरकम ट्रैफिक पुलिस पर भारी भरकम जुर्माना लगा था। आदित्य नजफगढ इलाके में स्पाइडर मैन की पोशाक पहने गर्लफ्रेंड के साथ बाइक चलाता नजर आया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups