नई दिल्ली।
Location of ‘AAP’ changed, party got new office – आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद आम आदमी पार्टी को अपना नया पता मिल ही गया। केंद्र सरकार ने ‘आप’ पार्टी को नया कार्यालय आवंटित कर दिया है। जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी के मुख्यालय का नया पता बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली होगा।
बात दें कि इससे पहले तक आम आदमी पार्टी का मुख्यालय 206, राउज एवेन्यू, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, आईटीओ, नई दिल्ली पर हुआ करता था।
ये भी पढ़ें:- ‘आप’ के दफ्तर को ज़मीन आवंटन पर हाईकोर्ट की दो टूक।
मार्च से चल रही थी खींचतान:
दरअसल, इसी साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने किन्ही कारणों से ‘आप’ को 15 जून तक राउज एवेन्यू में अपना कार्यालय खाली करने के लिए कहा था। क्योंकि ये जमीन न्यायिक बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए आवंटित की गई थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते मुख्यालय के लिए उचित जगह की मांग की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने स्थान देने के लिए केंद्र सरकार को 6 हफ्ते का समय दिया था।