नई दिल्ली।
Judicial custody of Kejriwal increased, Sisodia and K. Kavita also got a shock :- आबकारी नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। यही नहीं दूसरी तरफ पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता को कोर्ट से झटका मिला है । दोनों की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
गुरुवार को आबकारी घोटाले में सीबीआई से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 8 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल काट रहे मनीष सिसोदिया और के. कविता को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। कोर्ट ने इन दोनों नेताओं की भी न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है।
बता दें कि 17 मई को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया था। मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।