लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा , मचा हाहाकार
फिरोजाबाद।
Driver dozed off, double decker bus rammed into parked truck – 3 killed and 45 injured :- गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर फिरोजाबाद के पास उस वक़्त हाहाकार मच गया ,जब एक डबल डेकर बस अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ीं। टक्कर इतनी भयावह थी कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई , जबकि बस में 45 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को शिकोहाबाद और सैफई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एसडीएम सिरसागंज के मुताबिक लगभग 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बस बहराइच से दिल्ली आ रही थी। हालांकि अभी घटना की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद में हुए एक्सीडेंट का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ने के लिए कहा है।
क्षमता से अधिक थी सवारी:
घायल यात्रियों का आरोप है कि बस की क्षमता महज 50 पैसेंजर की थी, लेकिन ज्यादा कमाई के चक्कर में उसमें यात्री ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे। घायलों ने बस के अंदर एक्सीडेंट के समय करीब 125 लोग मौजूद होने का दावा किया है। हालांकि अभी तक इस बारे में फिरोजबाद जिला प्रशासन ने कोई बयान नहीं दिया है। वैसे ये कोई नई बात नहीं है , जब इन बसों में क्षमता से अधिक सवारी भरी जाने की बात सामने आई है।
15 दिन में हुआ है ये तीसरा बड़ा हादसा:
गौरतलब है कि इस एक्सप्रेस वे पर पिछले 15 दिन के अंदर तीसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले 10 जुलाई को बिहार के मोतिहारी से दिल्ली आ रही श्रमिकों से भरी डबल डेकर बस उन्नाव के पास हादसे का शिकार हो गई थी। तेज रफ्तार बस ने कोहरे के कारण दूध के टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हुई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके बाद 19 जुलाई को दिल्ली से अयोध्या जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी थी। यह हादसा भी उन्नाव के पास ही हुआ था, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि ड्राइवर गंभीर घायल हुआ था।