Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News 40 हज़ार करोड़ में ऐसे तैयार होगा ‘न्यू आगरा’

40 हज़ार करोड़ में ऐसे तैयार होगा ‘न्यू आगरा’

by POOJA BHARTI
0 comment

10 हजार 500 हेक्टेयर होगा एरिया, 9 महीने में तैयार होगा मास्टर प्लान

नोएडा।

This is how ‘New Agra’ will be ready for Rs 40 thousand crores :-  यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) आगरा के पास न्यू आगरा बसाएगा। न्यू आगरा अर्बन सेंटर की स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के लिए ट्रैक्टेबल इंजीनियरिंग स्काई ग्रुप का चयन किया गया है। कंपनी 9 महीने में मास्टर प्लान का ब्लू प्रिंट तैयार करेगी। आगरा के पास 40 हजार करोड़ रुपए से 10,500 हेक्टेयर में यह शहर बसेगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र छह जिलों तक फैला हुआ है। प्रथम चरण में गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर को विकसित कर रहा है। दूसरे फेज में अलीगढ़, मथुरा, हाथरस जबकि तीसरे फेज में आगरा को विकसित किया जाना है।

सलाहकार चयनित कंपनी स्काई ग्रुप मास्टर प्लान- 2031 के तहत आगरा के पास बसाए जाने वाले न्यू आगरा अर्बन सेंटर में औद्योगिक, आवासीय, हरित क्षेत्र समेत सभी प्रकार की गतिविधि शामिल करेगी। कंपनी जनसंख्या, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सड़क, पर्यावरण की स्थिति, आर्थिक सामाजिक स्थिति, सुविधाएं, उद्योग की स्थिति एवं संभावनाएं, कारोबार की स्थिति, यमुना नदी समेत मौजूद अन्य जल स्रोत की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर नौ माह में प्राधिकरण को सौंपेगी। न्यू आगरा में आवासीय के लिए 20, व्यवसायिक के लिए 4, उद्योग के लिए 25, ट्रांसपोर्ट के लिए 13, ग्रीनरी के लिए 15 व पर्यटन के लिए 7 और मिक्स लैंड यूज के लिए भी 7 फीसदी जमीन आरक्षित रहेगी।

न्यू आगरा की सबसे खास बात यह होगी कि यहां पर पर्यटन के साथ ही स्मोक लैस फैक्टरी और कंपनियों को बढ़ावा मिलेगा। यहां पर कोई ऐसी कंपनी या फैक्ट्री नहीं होगी जो प्रदूषण पैदा करती हो। इसके अलावा सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दिया जाएगा। मास्टर प्लान तैयार होने के बाद उत्तर प्रदेश कैबिनेट में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। इसके बाद आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे। एक बार मास्टर प्लान को अप्रूवल मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups