Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News पक्ष से विपक्ष तक, बजट पर सबकी ‘अपनी ढपली- अपना राग’…. जानिए …कौन क्या बोला…

पक्ष से विपक्ष तक, बजट पर सबकी ‘अपनी ढपली- अपना राग’…. जानिए …कौन क्या बोला…

by POOJA BHARTI
0 comment

नई दिल्ली।

Reactions of Govt and opposition on Union Budget 2024 :- मंगलवार को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होने पर पक्ष-विपक्ष की कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बजट को अमृतकाल का सबसे अच्छा बजट बताया , तो वहीं नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसे अडानी-अम्बानी।को लाभ पहुंचाने वाला बताते हुए निराशा जताई। 

आइए जानते हैं कि पक्ष से लेकर विपक्ष तक किसने क्या क्या कहा….

विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  बजट को ‘विकास की नई ऊंचाई’ पर ले जाने वाला महत्वपूर्ण बजट करार दिया और कहा कि यह समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ‘उत्प्रेरक’ का काम करेगा और विकसित भारत की नींव भी रखेगा। वित्त मंत्री को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “यह बजट देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है।”

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और इससे नया मध्यम वर्ग बना है, यह उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का भी बजट है। उन्होंने कहा, “यह नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इस बजट से शिक्षा और स्किल (कौशल) को नयी गति मिलेगी। यह मध्यम वर्ग को नयी ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है।”

जनहितैषी और विकासोन्मुखी दूरदर्शी बजट : गृह मंत्री 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए 2024-25 के आम बजट को दूरदर्शी, जनहितैषी और विकासोन्मुखी बताते हुए  कहा कि यह न केवल भारत के उद्देश्य, उम्मीद और आशावाद की नयी भावना का उदाहरण प्रस्तुत करता है बल्कि उन्हें मजबूत भी करता है। 

उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं, महिलाओं और किसानों की शक्ति का उपयोग करते हुए यह बजट रोजगार और अवसरों के एक नए युग की शुरुआत करके एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने के मार्ग पर राष्ट्र की गति को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा, ‘‘जनहितैषी और विकासोन्मुखी दूरदर्शी बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं।’’

भारत 2027 तक बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था: रक्षा मंत्री

केंद्रीय बजट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को 2027 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने आगे कहा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उत्कृष्ट पूर्ण वर्ष बजट 2024 पेश करने के लिए धन्यवाद। इससे एक समृद्ध और विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। भारत के किसान, युवा, महिला और समाज के अन्य पिछड़े वर्गों के लिए कई योजनाओं का एलान किया गया। इंफ्रास्ट्रक्चर, खेती, बैंकिंग, ऊर्जा, उद्योग, आर एंड डी और रक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, यह बजट युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान करेगा। मैं भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्री औप प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं।

बजट ‘विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट भारत की 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करेगा। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट प्रस्तुत किया है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है।

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मा. केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा आज प्रस्तुत सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी आम बजट 2024-25, 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है।

युवाओं और महिलाओं के सपनों का बजट:रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे युवाओं और महिलाओं के सपनों का बजट बताया। उन्होंने कहा कि 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत व्यय आवंटित किया गया हैबिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए की गई घोषणाओं से पूर्वी भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। कौशल विकास और रोजगार सृजन की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं। इस बजट में पीएम मोदी का विकसित भारत का सपना पूरी तरह से झलकता है। अगर विपक्ष ने इस बजट की आलोचना की है तो इसका मतलब है कि बजट अच्छा है। 

कुर्सी बचाओ बजट:राहुल गांधी

 लोकसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट 2024 को ‘कुर्सी बचाओ बजट’ करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट के जरिए सहयोगियों को खुश रखने की कोशिश की गई है, सहयोगियों से सरकार ने अन्य राज्यों की कीमत पर खोखले वादे किए हैं।

ये भी पढ़ें:-केंद्रीय बजट पर दिल्ली रह गई खाली हाथ , भड़कीं आप नेता।

राहुल गांधी ने कहा कि बजट के जरिए मोदी सरकार ने मित्रों को खुश करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि AA (संभवत: अडाणी-अंबानी) को लाभ देने की कोशिश की गई है लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं दी गई है। उन्होंने मोदी सरकार 3.0 के बजट को कॉपी और पेस्ट करार देते हुए कहा कि इसे कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र और पिछले बजट की नकल करार दिया।

बंगाल फिर वंचित: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल ने क्या गलत किया जो इसे हमेशा केंद्र की तरफ से वंचित कर दिया जाता है। यह गरीबों के हित में नहीं है। यह बजट पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है। यह केवल एक राजनीतिक पूर्ति के लिए है। 

सरकार बचाने वाला बजट:अखिलेश यादव

केंद्रीय बजट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार बचानी है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में बेरोजगारी बढ़ा दी है।”

मनरेगा के ज़िक्र तक नहीं : थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “मैंने आम आदमी के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में कुछ भी नहीं सुना। मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया गया। आम व्यक्ति की आय में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का अपर्याप्त उल्लेख किया गया है। जब बात गंभीर आय असमानता की आती है तो सरकार की ओर से हमें बहुत कम देखने को मिलता है।”

महिलाओं को मिली निराशा:डिम्पल यादव 

सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “महिलाओं की सुरक्षा को लेकर होना चाहिए था, (बजट में) कुछ भी नहीं है। किचन का ध्यान नहीं रखा गया है क्योंकि सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है।”

26000 करोड़ बिहार के लिए झुनझुना: राबड़ी देवी

इस पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की सांसद राबड़ी देवी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “राज्य में हत्या और चोरी हो रही है। मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिल रही है। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही औक किसानों की समस्या अभी भी बरकरार है। बिहार को 26 हजार करोड़ रुपये आवंटित करना बिहार को झुनझुना देने के बराबर है।”

महाराष्ट्र को किया नज़रंदाज़:कैस्ट्रो

राकांपा (एसपी) नेता क्लाइड कैस्ट्रो ने कहा कि बजट में महाराष्ट्र का जिक्र तक नहीं किया गया। उन्होंने केंद्रीय वित्तीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “क्या निर्मला सीतारमण ने सिर्फ बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बजट पेश किया। यह बैसाखी के सहारे खड़ा रखने वाला बजट है।  एनडीए सरकार को मालूम है कि अगर बजट बिहार और आंध्र प्रदेश के पक्ष में नहीं होता तो उनकी सरकार गिर जाती।” निर्मला सीतारमण ने भारत नहीं बल्कि एनडीए को फायदा पहुंचाने वाला बजट पेश किया है। उन्होंने आगे कहा कि बजट में महाराष्ट्र को नजरअंदाज करना भाजपा को विधानसभा में यहां की जनता सबक सिखाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups