मोदीनगर।
एक दलित छात्र को फोन पर धमकाते धमकाते निजी कॉलेज के मालिक इस कदर बेअन्दाज हो गए कि दलितों के प्रति अपनी घ्रणित मानसिकता का पूरा परिचय दे डाला। धमकी का ऑडियो वायरल हुआ तो कॉलेज पर धरना प्रदर्शन हुए और मालिक पर एफआईआर हो गई।

मामला मोदीनगर थाना भोजपुर क्षेत्र में स्थित, ज्ञानस्थली काॅलेज के मालिक, हरिओम शर्मा का आडियो वायरल हुई है, जिसमें हरिओम शर्मा, दलित स्टुडेंट को जाति सूचक शब्द बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। और दलित समाज को काॅलेज में एडमिशन न देने की बात कर रहे हैं। आडियो में स्टुडेंट को बहुत ज्यादा बुरा भला कहा जा रहा है। और साथ ही, पूरे दलित समाज को बुरा भला कहते हुए नजर आ रहे हैं हरिओम शर्मा। मामला इतना हाईलाइट हुआ की, दलित समाज के लोग भोजपुर थाने पहुंच गए। और हरिओम शर्मा पर SC-ST एक्ट में FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। और काॅलेज की मान्यता को रद्द, करने की मांग को लेकर थाने में शिकायती पत्र दिया है। साथ ही कार्यवाही न किए जाने पर, पूरे प्रदेश में काॅलेज व मालिक के खिलाफ, आंदोलन की बात कही। फिलहाल पुलिस ने दलित समाज के लोगों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और मामलें की जांच शुरू कर दी है।