नई दिल्ली।
इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में एक महिला इस कदर दीवानी हो गई कि उसने अपने मालिक के घर में ही लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। पुलिस ने जब चोरी का खुलासा किया, तो महिला ने बताया कि उसे रील बनाने के लिए एक महंगा कैमरा खरीदना था।
मामला राजधानी के द्वारका इलाके का है। दिल्ली पुलिस की द्वारका डिस्ट्रिक्ट की एंटी बर्गलरी सेल ने 30 साल की नीतू नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से सोने-चांदी के लाखों की कीमत के चोरी किए गहने बरामद किए हैं। DCP अंकित सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला नीतू ने 15 जुलाई को द्वारका के पॉश इलाके की एक कोठी में चोरी को अंजाम दिया था। कोठी मालिक ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा था कि उनके घर से एक सोने का कंगन, एक चांदी की चेन और एक चांदी का गहना चोरी हो गया है।
पूछताछ में मालिक ने अपनी नौकरानी पर शक जताया था, जो कुछ दिन पहले ही काम करने आई थी। पुलिस ने नौकरानी नीतू का मोबाइल नंबर मिलाया तो वो बंद था। इसके बाद सीसीटीवी खंगाला गया, जिससे कुछ सुराग मिला। नीतू ने जो एड्रेस दिया था, वो फर्जी था। इसके बाद पुलिस ने नीतू को गिरफ्तार कर लिया। नीतू बैग लेकर दिल्ली से भागने की फिराक में थी।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो नीतू ने बताया कि वो राजस्थान की रहने वाली है। पति नशे का आदी था और वह पिटाई करता था। इसी वजह से वो राजस्थान से दिल्ली आ गई। दिल्ली की अलग-अलग कोठियों में काम करने के दौरान इंटरेस्ट Youtube चैनल और instagran reels की तरफ बढ़ा। वो Reels बनाने लगी।
महंगे कैमरे की मिली सलाह:
नीतू ने बताया कि इसी बीच किसी ने उसे NIKON DSLR कैमरे की सलाह दी। नीतू ने जब इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि इस कैमरे की कीमत लाखों में है। बस इसी कैमरे की चाहत में उसने अपने मालिक के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर चोरी के गहने बरामद कर लिए हैं।