आशिक़ी में हरियाणा से पहुंचा यूपी, प्रेमिका ने पति संग मिल कर दी हत्या और लाश……
प्रतापगढ़।
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आशिक अपनी प्रेमिका के पीछे पीछे हरियाणा से जा पहुंचा। वहां प्रेमिका के पति को भनक लग गई। प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर अपने आशिक को मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली के घर मे दफना दी।
मामला फतनपुर थाना इलाके का है। सुवंसा बाजार में रहने वाले विनोद गौतम और उसकी पत्नी पुष्पा ने बिहार के सीतामढ़ी मनियारी गांव के शिवनाथ शाहा की धारदार हथियार से हत्या कर शव को सहेली के घर में दफन किया। हरियाणा के गुरुग्राम में विनोद अपनी पत्नी पुष्पा और शिवनाथ एक साथ रहकरप्राइवेट नौकरी करते थे। विनोद की पत्नी पुष्पा से शिवनाथ प्यार करने लगा। एक माह पहले विनोद पत्नी को लेकर गांव आया तो शिवनाथ हरियाणा से चुपके से मिलने आया। विनोद ने पत्नी के साथ ही कुछ सहयोगियों संग मिलकर उसकी हत्या की। मृतक विनोद ने शव को पुष्पा की पड़ोसी सहेली के घर में दफनाया। मृतक की गुमशुदगी दर्ज कर मोबाइल के सहारे जांच कर रही हरियाणा पुलिस को सफलता मिली। फिलहाल हत्यारोपी पति, पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।