सीतापुर।
Governor Anandi Ben Patel reprimanded the officials :- यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पौधरोपण अभियान में भाग लेने के लिए शनिवार को सीतापुर पहुंची। इस दौरान वो अव्यवस्थाओं पर नाराज हो गईं और अफसरों को जमकर फटकारा। यहां तक कि उन्होंने कहा कि पता होता तो यहां बिल्कुल न आती।
राज्यपाल शनिवार को मद्रास रेजिमेंट में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि यहां पौधरोपण के लिए जो गड्ढे खोदे गए थे , उनका साइज बहुत छोटा था। खड्डों को देखकर ही मालूम पड़ रहा था कि पौधरोपण महज खानापूर्ति के लिए है।
इसी बात पर राज्यपाल ने कहा कि इतना बड़ा पेड़ और जरा सा गड्ढा। पेड़ की जड़ें कैसे विकसित होंगी। वन विभाग ये काम करता रहता है , फिर कैसे इतनी बड़ी गलती हुई। इससे अच्छा तो मैं न ही आती इधर। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नई पीढ़ी को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के लिए है।यहां सभी अधिकारी हैं, मंत्री हैं, सेना के अधिकारी हैं, होमगार्ड और एनसीसी हैं लेकिन पौधरोपण के लिए इतना छोटा गड्ढा खोदा है। पौधा इतना बड़ा है और गड्ढा जरा सा है। आखिर पौधे को कैसे सपोर्ट मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाती हूँ अव्यवस्थाओं पर जरूर डांट लगाती हूँ। आप लोग ने इस कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं किया। यह अच्छी बात नहीं है।