Monday, December 23, 2024
Home Breaking-News पौधरोपण कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल को आया गुस्सा , बोलीं- पता होता तो न आती यहां…..

पौधरोपण कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल को आया गुस्सा , बोलीं- पता होता तो न आती यहां…..

by Watan Kesari
0 comment

सीतापुर।

Governor Anandi Ben Patel reprimanded the officials :- यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पौधरोपण अभियान में भाग लेने के लिए शनिवार को सीतापुर पहुंची। इस दौरान वो अव्यवस्थाओं पर नाराज हो गईं और अफसरों को जमकर फटकारा। यहां तक कि उन्होंने कहा कि पता होता तो यहां बिल्कुल न आती। 

राज्यपाल शनिवार को मद्रास रेजिमेंट में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि यहां पौधरोपण के लिए जो गड्ढे खोदे गए थे , उनका साइज बहुत छोटा था। खड्डों को देखकर ही मालूम पड़ रहा था कि पौधरोपण महज खानापूर्ति के लिए है। 

इसी बात पर राज्यपाल ने कहा कि इतना बड़ा पेड़ और जरा सा गड्ढा। पेड़ की जड़ें कैसे विकसित होंगी। वन विभाग ये काम करता रहता है , फिर कैसे इतनी बड़ी गलती हुई। इससे अच्छा तो मैं न ही आती इधर। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नई पीढ़ी को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के लिए है।यहां सभी अधिकारी हैं, मंत्री हैं, सेना के अधिकारी हैं, होमगार्ड और एनसीसी हैं लेकिन पौधरोपण के लिए इतना छोटा गड्ढा खोदा है। पौधा इतना बड़ा है और गड्ढा जरा सा है। आखिर पौधे को कैसे सपोर्ट मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाती हूँ अव्यवस्थाओं पर जरूर डांट लगाती हूँ। आप लोग ने इस कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं किया। यह अच्छी बात नहीं है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups