नई दिल्ली।
CBI ने दिल्ली पुलिस के 3 थानों पर छापेमारी कर कई अधिकारियों को हिरासत में लिया है। इन रेड के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ये रेड पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन, हौज खास पुलिस स्टेशन और गोविंद पुरी इलाके में छापेमारी की है।
इस दौरान पटपड़गंज इलाके से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में दो हेड कांस्टेबल सुधाकर और राजकुमार को गिरफ्तार किया है। गोविंद पुरी से स्पेशल ब्रांच में तैनात एक हेड कांस्टेबल गिरफ्तार किया है , जबकि हौज खास से दो पुलिसकर्मी, एक एसआई और एक एचसी गिरफ्तार बताए जा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो सीबीआई जल्द ही इस मामले में ब्रीफिंग कर सकती है।