ग्रेटर नोएडा।
उत्तरप्रदेश के मेरठ- सहारनपुर परिक्षेत्र के एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा ने शनिवार को दिल्ली एनसीआर में कई स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम ‘ कैम्पेन सराहनीय है।

ग्लोबल वार्मिग से निपटने के लिए भविष्य में पेड़-पौधे ही कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगा देने मात्र से ज़िम्मेदारी खत्म नहीं होती, इसलिए मेरा सभी से आह्वाहन है कि पौधा लगाने के बाद उसकी देखभाल भी उसी ज़िम्मेदारी से करें।