नई दिल्ली।
मालिक के बेटे की डांट से दो नौकरों को इतना गुस्सा आया कि उसने मालिक के घर डकैती की योजना बना डाली। एक दर्जन से अधिक साथियों को इकठ्ठा किया और हथियारों के बल पर पूरी कम्पनी को बंधक बना लगभग 3 करोड़ लूट लिए। पुलिस ने अब मामले का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना उत्तर जिले के गुलाबी बाग की है। इलाके में स्थित रोडलाइंस कंपनी के ऑफिस में शुक्रवार रात छह-सात बदमाशों ने साढ़े 3 करोड़ रुपए के डकैती को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में लूट की रकम बरामद की है।

जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया गुलाबी बाग के किशनगंज की नई बस्ती में बीकानेर-आसाम रोडलाइंस कंपनी के ऑफिस में बीते शुक्रवार को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। जिस वक्त बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय ऑफिस में सभी कर्मचारी काम कर रहे थे। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या 6 से 7 बताई गई थी। इस लूटपाट की घटना की सूचना कंपनी के मैनेजर भंवरलाल की ओर से पुलिस को दी गई थी।
इस शिकायत पर पुलिस ने डकैती और दूसरी अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, पुलिस को सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगालने से पता चला था कि आरोपियों ने रैपिडो से बाइक बुक की थी और कई आरोपी कार से भी पहुंचे थे। इस पूरी वारदात को सुलझाने में गुलाबी बाग, थाना सराय रोहिल्ला के अलावा स्पेशल स्टाफ की टीमो को लगाया गया था, जिसको अब बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
जाँच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ भागे थे। इस वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के बारे में खास जानकारी पुलिस टीम के हाथ लगी थी। अब पुलिस ने इस पूरे मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस टीम ने इस मामले में अभी तक सवा करोड़ रुपयो की बरामदगी की है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम अभी लगातार छापेमारी कर रही है।
आरोपी व्यक्तियों की प्रोफ़ाइल:
1) प्रमोद तोमर, निवासी सराय काले खां निज़ामुद्दीन, दिल्ली, उम्र 33 वर्ष।
2) अंकुश तोमर, निवासी ग्राम तेहरा, थाना नगरा जिला मुरैना, मध्य प्रदेश, उम्र 30 वर्ष।
3) ऐलाश चौहान, निवासी ग्राम पोरसा, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश, उम्र 48 वर्ष।
4) उपेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम बड़ोखर, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश, उम्र 36 वर्ष।
5) शानू अली उर्फ मंगल पांडे, निवासी सराय काले खां, निज़ामुद्दीन, दिल्ली, उम्र 43 वर्ष।
6) फैसल, निवासी सराय काले खां, निज़ामुद्दीन, दिल्ली, उम्र 18 वर्ष।